मेरठ, दिसम्बर 29 -- रोहटा। रोहटा थाना पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने रविवार दोपहर महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। एंटी रोमियो टीम प्रभारी निवेश कुमारी रविवार दोपहर पुलिस टीम के साथ गश्त कर रही थी। रोहटा विकास खंड के बराबर रास्ते पर तालाब के पास मनचले युवक द्वारा महिलआों के साथ अश्लील हरकते करने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम सलमान पुत्र इस्लामुदीन निवासी शाहपुर जैनपुर बताया। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...