सीवान, जून 14 -- गोपालपुर/हुसैगनंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बघौनी गांव में मटकोड़ की रस्म के दौरान महिलाओं के साथ छड़खानी व मारपीट करने के आवेदन पर 6 युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में बघौनी निवासी महिला ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि 9 जून को घर में लड़के के मटकोड़ के लिए महिलाएं शनिचरा बाबा चारमोहानी के पास गई हुई थी। सभी महिलाएं इस दौरान नाच गाना कर रही थीं। इसी दौरान गांव के ही कुछ नशेड़ी प्रवृति के युवक महिलाओं के बीच आकर नाचने लगे और अश्लील हरकते करने लगे। जब महिलाओं ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए महिलाओं के सोने के चेन, मंगलसूत्र भी निकाल लिए। हल्ला हंगामा करने पर सभी अभियुक्त युवक ग्रामीणों एवं राहगीरों को आता देख वहां से गाली देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 युवकों पर...