श्रावस्ती, अगस्त 14 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्या डा प्रियंका मौर्या ने पुलिस लाइन में महिलाओं की शिकायतें सुनीं। इसके साथ ही महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण भवन भिनगा पहुंचने पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश चन्द्र शर्मा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने अगुवानी कर स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार पहुंच कर महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले। जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर डा प्रियंका मौर्य ने कहा कि पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रदे...