हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार। आन्नेकी हेत्तमपुर गांव में मंदिर तक पदयात्रा के दौरान कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर उन्होंने लोगों पर ईंट-पत्थर से हमला कर तीन को घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह अगस्त से बागड़ यात्रा का आयोजन चल रहा था, जिसका समापन 10 अगस्त को हुआ। रविवार को बाबूराम और उसके पुत्र संदीप, निर्देष, प्रवीण और बिट्टू ने मंदिर जा रही महिलाओं के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की। स्थिति संभालने पहुंचे सोमराज, अमरीश और आदित्य पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही...