कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिटी। सुकरौली नगर पंचायत के ठूठी चौराहा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में सोमवार को विद्यालय प्रबंधक पन्नेलाल यादव की अध्यक्षता में महिला सशक्तीकऱण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने से ही देश की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, जिससे वह जीवन के हर पहलू पर निर्णय लेने में स्वतंत्र होकर पुरुषों की बराबरी कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक पन्नेलाल यादव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। इस दौरान प्रधानाचार्य पन्नेलाल, राधिका यादव, ईओ सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, सभासद संजीव यादव, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...