चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। विधायक निरल पूर्ति ने कहा है कि जब महिलाएं सशक्त होंगी तभी गांव सशक्त होगा और जब गांव सशक्त होगा तो राज्य व देश भी विकसित होंगे। वे सोमवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तांतनगर प्रखंड के कोकचो ग्राम संगठन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। सशक्तीकरण केंद्रित कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम संगठन की दीदीयों से कहा कि गांव एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले हेल्थ कैंप में सभी अवश्य भाग लें और स्वास्थ्य जांच कराएं। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के और विस्तार को प्रयास करेंगे, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक गांवों तक पहुंच सके। इस अवसर पर विधायक एवं जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की आजीविका ग्रामीण एक्सप्...