बरेली, सितम्बर 21 -- मिशन शक्ति-5.0 के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शनिवार को विकास भवन स्थित सभागार में देखा गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों के साथ-साथ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं उन्हें आर्थिक आजादी देने की दिशा में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति से कार्य कर रही है। मिशन नारी सशक्तिकरण की मंशा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता बेटियों अंजली सिंह व दीपू कश्यप को प्रोत्साहन स्वरूप ई-स्कूटी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंत...