गाजीपुर, जून 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में समस्याओं को सुनी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने के लिए संवेदनशील है। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव के समक्ष 21 शिकायत पत्र मिला। जिसे संबंधित अधिकारियों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये। उन्होने अधिकारियों से शिकायत पत्रों के अधार पर समस्याओं को निस्तारित कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सीओ सदर शेखर सेंगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सो...