सीवान, मई 9 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय के बलुआ पंचायत में गुरुवार को बिहार सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'महिला संवाद' का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन में जीविका परियोजना द्वारा आयोजित किया गया। बीडीओ डॉ संजय कुमार व सूक्ष्म वित्त प्रबंधक सज्जल कुमार की अध्यक्षता में बलुआ के एकता ग्राम संगठन द्वारा गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी की परवाह किये बिना काफी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। सरकार द्वारा महिलाओं के हित हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने के उद्धेश्य से चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में बीपीएम सुजीत कुमार द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदियों ने भी उपस्थित अन्य महिलाओं को जीविका तथा महिलाओं के चलाये जा रहे विकास कार्य योजनाओ की जानकारी दी। क...