लोहरदगा, दिसम्बर 7 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के कुजरा लोहरा टोली स्थित अखड़ा में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय सामुदायिक बैठक का आयोजन रविवार को होप और असर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में होप संस्था के द्वारा महिलाओं के व्यवहार परिवर्तन और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने के मकसद से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित इस बैठक को सुमन वर्मा और विष्णु महली ने संचालित किया। विभिन्न खेल के माध्यम से कैसे महिलाओं के व्यवहार में परिवर्तन लाने और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिले के 13 पंचायत में विभिन्न परदना दीदियों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। कुजरा में समूह वार्ता कर महिलाओं को इस विषय की पूरी जानकारी दी गई।कांति गोप और सुनीता देवी ने अपनी सफलता की कहानी लोगों से साझा की। आंगनवाड़ी सह...