नई दिल्ली, जुलाई 10 -- इंस्टाग्राम पर महिलाओं की तस्वीरें और रील वायरल करने पर बेंगलुरु में विवाद बढ़ता जा रहा है। महिलाओं के विरोध के बाद पुलिस हरकत में आई है और ऐसे एक चैनल को चलाने के आरोपी गुरदीप सिंह को हिरासत में लिया गया है। 26 साल के गुरदीप पर आरोप है कि उसने बिना परमिशन के महिलाओं की तस्वीरें लीं और फिर उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। महिलाओं के कई वीडियो भी शेयर किए गए। इन वीडियोज और तस्वीरों को लेकर महिलाओं की आपत्ति है। महिलाओं का कहना है कि आखिर क्यों उनकी परमिशन के बिना तस्वीरें और वीडियो लिए गए और उन्हें वायरल कराया गया। यह उनकी निजता का हनन है। आरोपी गुरदीप सिंह होटल मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन कर चुका है, लेकिन फिलहाल वह बेरोजगार है। उसे बेंगलुरु के केआर पुरम इलाके से पकड़ा गया है, जहां वह अपने भाई के साथ रहता है। सेंट्रल बे...