औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- दाउदनगर शहर के बुद्ध मार्केट में जनता दल यूनाइटेड नगर इकाई की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती ने किया। बैठक का संचालन मो. इनामुल हक ने किया। नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड स्तर पर इस अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग जदयू से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, उससे महिलाओं का विश्वास पार्टी पर और अधिक मजबूत हुआ है। मौके पर जदयू नेता प्रीतम चंद्रवंशी, सत्येंद्र कुमार, प्रखंड प्रवक्ता पप्...