मेरठ, मई 28 -- दौराला। अझौता गांव में पड़ोसी महिलाओं में हो रही कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज और जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से घायल पति पत्नी थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायल पति-पत्नी को दौराला सीएचसी पर उपचार कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाने पर अझौता निवासी विकास ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसमें और उसकी पत्नी अनीता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान पड़ोसी फकीरा ने उसके घर पहुंचकर मारपीट कर दी थी। इसको लेकर मंगलवार को फकीरा और विकास की पत्नियों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के अजय, मोहित, शिवा ने गालीगलौज करते हुए अनीता के साथ मारपीट करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की...