हापुड़, सितम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा में बृहस्पतिवार की सुबह महिलाओं के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों ओर से छह लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक पक्ष की महिला अपनी छत पर कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान पड़ोस की महिला से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से शेर मोहम्मद, शान मोहम्मद, गुलशन और बरकतिया घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अकरम और जीशान चोटिल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से...