कोडरमा, मार्च 9 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा प्रखंड अंतर्गत लोकाई पंचायत भवन स्थित खेल मैदान में चाइल्ड लेबर फ्री माइका, बाल मित्र ग्राम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुरक्षा, समानता और न्यायपूर्ण समाज की रचना के लिए आधी आबादी के बढ़ते कदम विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। शुरुआत विधायक डॉ नीरा यादव, डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की,सीडब्लूसी अध्यक्ष रिंकी कुमारी,डीसीपीओ संतोष कुमार,प्रमुख सत्यनारायण यादव,बीडीओ मनोज कुमार रवि, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, शांति प्रिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक डॉ नीरा ने कहा कि विकसित समाज का निर्माण के लिए महिलाओं को नेतृत्वकारी भूमिका में आना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण से सशक्त भारत का निर्माण होगा। संगोष्ठी में अर्चना ज्वाला, सुमन जायसवाल,उमेश यादव,उमा देवी,देवंती ने भी अपने...