जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम (पॉश) अधिनियम, 2013 विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं समावेशी कार्यस्थल के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्राचार्य राकेश रंजन के मार्गदर्शन में किया गया। सत्र की समन्वयक एवं आईसीसी नोडल अधिकारी प्रियंका वैद्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पॉश अधिनियम के महत्व, आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शंभु शरण ने रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहकर पॉश अधिनियम की कानूनी प्रावधानों, अधिकारों एवं ...