बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ की सहभागिता में आयोजित यह कार्यक्रम शाम चार से पांच बजे तक चला, जिसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी और उन्नाव जनपदों की पुलिस परिवारों की इच्छुक महिलाओं ने भाग लिया। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड विशेष रूप से पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए 31 मार्च 2026 तक मान्य रहेगा, जिसके अंतर्गत पैप स्मीयर टेस्ट, मैमोग्राम टेस्ट और स्त्री रोग चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में आवासित सभी पुलिस परिवार की महिलाओ...