गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार महिलाओं को केवल गृहणी तक सीमित न रखकर उन्हें सफल उद्यमी बनाने के लिए संकल्पित है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन गुरुग्राम ने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को लेकर जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि यह योजना उन महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी जो अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। डीसी ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 3 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। सरकार की ओर से इस ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट प्रदान की जाती है, जिससे ऋण का बोझ कम हो जाता है और महिलाएं आसानी से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...