कोडरमा, दिसम्बर 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि बैंक ऑफ इंडिया(आरसेटी) कोडरमा के तत्वावधान में सिलाई प्रशिक्षण बैच का उद्घाटन कोडरमा में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ रिया सिंह उपस्थित थीं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मार्गदर्शन आरसेटी कोडरमा के निदेशक शिशिर चौरिया व एलडीएम कोडरमा विमल कांत झा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्यों, स्वरोजगार की संभावनाओं व बैंकिंग सहायता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन आरसेटी कोडरमा के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया व प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम को सफ...