हाजीपुर, सितम्बर 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिल प्रशासन ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया है। रविवार को जिलास्तर पर ठोस कदम उठाते हुए जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले की सैकड़ों जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वरोजगार के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी नई पहचान बनाने का संकल्प लिया। वहीं पटना में महिला रोजगार से जुड़े राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया। जिसे जिले की दीदियों ने वर्चुअल माध्यम से देखा और सुना। डीएम वर्षा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से महिलाएं घरेलू कार्यों तक ही सीमित रही ह...