नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- समय के साथ हमारी प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं। 20 की उम्र में हम सिर्फ जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, तो 30 के दशक में करिअर की बुलंदियों को छूना चाहते हैं, 40 के दशक में अपने परिवार पर ध्यान देना हमारा लक्ष्य होता है। 50 के दशक में हम अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश के बेहतर विकल्प तलाशते हैं। इन प्राथमिकताओं को पूरा करने के क्रम में अधिकांश महिलाएं बीमा खरीदने के बारे में सोचती ही नहीं हैं, जबकि बीमा हमारे भविष्य के लिए निवेश से भी बड़ा सुरक्षा कवच है।सही समय पर बीमा जरूरी उम्र और समय के अनुसार जरूरतें बदलती रहती हैं। एलआईसी, दिल्ली में डेवलपमेंट ऑफिसर आरती तंवर के मुताबिक, जो महिलाएं 20, 30 और 40 के दशक में सही बीमा खरीदती हैं, वे भविष्य की चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकती हैं। इस बात को भी ध्यान में...