मुख्य संवाददाता, मार्च 12 -- महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पिंक बस सुबह छह से रात नौ बजे तक चलेगी। बस के किराये के साथ बस का मार्ग भी तय कर लिया गया है। किराया छह से 25 रुपये तक होगा। वहीं राजधानी पटना और उसके आसपास की जगहों को पिंक बस से जोड़ा जाएगा। पटना सिटी से दानापुर तक का एक मार्ग होगा। बाइपास से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, अनीसाबाद, फुलवारी का दूसरा मार्ग होगा। तीसरा बोरिंग रोड से पाटलिपुत्र इलाका, कुर्जी, दीघा आदि से जोड़ेगा। पहले चरण में 20 बस खरीदी गयी है। 10 बस पटना और शेष 10 भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलेगी। बस में कुल 22 सीटें होंगी। जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की निगरानी होगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में बस रोपड़ (पंजाब) से आयेगी और अप्रैल के पहले सप्ताह से चलेगी।चार शहरों में शुरू होगी सेवा पटना के साथ भागलपुर, मुजफ्फरपुर ...