मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कल्याणी क्लब रोड स्थित टर्फ किंग एरेना में मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर और अभि एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कक्षा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुरेश शर्मा, मेयर निर्मला साहू एवं भाजपा नेत्री ममता रानी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर सीनियर ट्रेनर किरण और मास्टर सौरव ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया तथा इसके लाभों के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि आपात स्थिति में महिलाएं किस प्रकार स्वयं को सहजता से सुरक्षित रख सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...