जहानाबाद, मई 27 -- सरता महादलित टोला में माई-बहिन कार्यक्रम का हुआ आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता माई-बहिन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रतनी फरीदपुर प्रखंड के कसवां पंचायत स्थित सरता महादलित टोला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी समस्याओं और मुद्दों को खुलकर रखीं। चौपाल की अध्यक्षता कर रही पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि चौपाल में जुटी महिलाओं ने गली- नली की बदहाली, जल-जमाव से परेशानी और सड़कों की खराब हालत को सामने लाने का काम किया है। कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रहने और शौचालय निर्माण न होने की शिकायत की। 'हर घर नल का जल' योजना भी गांवों तक ठीक से नहीं पहुंच पाई है, और जहां नल लगे हैं, वहां पानी नहीं आ रहा है। महिलाओं पर बहुत अत्याचार होता है, हमें सुरक्ष...