नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अगर आप एक महिला हैं और अपनी जमा पूंजी को शॉर्ट टर्म में इन्वेस्ट करके बंपर रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, केंद्र सरकार ने साल 2023 के बजट में महिलाओं के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की थी जिसे महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला अपनी जमा पूंजी को इन्वेस्ट करके सालाना 7.50 पर्सेंट ब्याज का लाभ उठा सकती है। आइए जानते हैं पूरी स्कीम के बारे में विस्तार से।कितना कर सकते हैं निवेश महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला मिनिमम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक की जमा पूंजी को निवेश कर सकती है। इस स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिला ...