नई दिल्ली, अगस्त 1 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर आज बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को 2100 रुपये देने की योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल जल्द खुलेगा। साल 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र का यह प्रमुख वादा रहा है। आज चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिलाओं के बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर हो जाएगी। यह भी पढ़ें- पानी की तरह बहें, बम की तरह न फटें; राहुल गांधी के 'एटम बम' पर भाजपा ने ली चुटकी यह भी पढ़ें- झूठे आरोप, हम नजरअंदाज करते हैं; राह...