मेरठ, जून 6 -- रैपिड रेल कॉरिडोर पर सफर कर रहीं महिलाओं के लिए गुरुवार से विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ स्टेशन से इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा आरंभ की है। इस सेवा को महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षित महिला ड्राइवरों द्वारा सिर्फ महिला यात्रियों के लिए किया जाएगा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार यूटीयू मोबिलिटी के साथ साझेदारी की गई है। यह महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षित कनेक्टिविटी के प्रति एनसीआरटीसी की प्रतिबद्धता के तहत शुरू की गई है। इस सेवा को मेरठ साउथ नमो भारत स्टेशन के गेट नंबर-1 से सटे पार्किंग ज़ोन से शुरू किया गया है। पीक ऑवर्स के दौरान लगभग 10 इलेक्ट्रिक बाइक तैनात की जाएगी, जो मेरठ साउथ स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में महिला यात्रियों को कम किराए पर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की ...