सीवान, अक्टूबर 8 -- सिसवन। प्रखंड के अंबेडकर सभागार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीपीएम संदीप कुमार सिंह ने जीविका दीदियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जारी की गई तीसरी किस्त की राशि के बारे में बताया। कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक सशक्तीकरण के लिए इस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गोपाल प्रसाद यादव, सतीश कुमार सिंह, श्वेता कुमारी, मीना देवी, सुनीता देवी, फूलचन देवी, अनिता देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...