धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित परिचर्चा स्टॉप मिसयूज, स्टार्ट जस्टिस में महिलाओं ने शनिवार को खुलकर अपनी बात रखी। पहली बार महिलाओं के मंच से पुरुषों के अधिकार की भी बात की गई। आए दिन समाज में झूठे केस में फंसकर अपनी जान देने वाले पुरुषों को भी इंसाफ देने की मांग इस मंच से महिलाओं ने उठाई। स्टाइललाइम इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित परिचर्चा की आयोजक पूर्व मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने विषय के बारे में जानकारी दी। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह कहा कि वह एक लड़के को जानती है, जिसे झूठे केस में फंसा कर महिला ने जेल भेज दिया। लड़कों को भी समानता मिलनी चाहिए। उन्हें भी इंसाफ मिलना चाहिए। इस मंच ने एक बेहतर मुद्दे को उठाया है। मिनी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि जिस दिन समानता पर बात करनी बंद हो जाएगी।...