हजारीबाग, मई 10 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के करियातपुर की रहने वाली दीपा कुमारी पिता संजय भगत, शिवपुर गांव की पार्वती देवी पति जगदीश प्रजापति और शिवपुर गांव की ही सुशीला देवी के बैंक खाता से अवैध निकासी हुई है। तीनों महिलाओं ने बैंक शाखा और बरही थाना में उसके बैंक खाते से अवैध निकासी की शिकायत की है। पार्वती देवी का बैंक आफ इंडिया बरही शाखा में बचत खाता है। 27 अप्रैल को 4 हजार 129 रुपया बिना उनकी जानकारी के खाता से निकल गया। करियातपुर निवासी दीपा कुमारी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया करियातपुर शाखा में उनका बचत खाता है। 9 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 13 हजार 26 रुपया बिना उनकी जानकारी के निकल गया है। कोशिला देवी का बैंक ऑफ़ इंडिया बरही शाखा में बचत खाता है। 11 अप्रैल को 10 हजार एवं 13 अप्रैल को एक हजार समेत कुल 11 हजार रु...