बरेली, नवम्बर 3 -- एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित दो दिवसीय प्रथम प्रसूति एवं स्त्री रोग अपडेट 2025 कांफ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। विशेषज्ञों ने महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए उनसे जुड़े हर विषय पर बात की। सभी ने महिलाओँ के स्वास्थ्य की अनदेखी पर चिंता जताई और इसकी बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील के साथ ही सरकार से भी योजनाएं बनाने का अनुरोध किया। बरेली आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलाजी सोसायटी के सहयोग से आयोजित कांफ्रेंस के दूसरे दिन रविवार को दो टापिक पर व्याख्यान हुए। मृत जन्मदर की रोकथाम गर्भ से लेकर दुनिया तक और यूरोगायनेकोलाजी- स्वरूप का पुनर्स्थापन और कार्य विषय पर करीब एक दर्जन विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। एसजीपीजीआई चंडीगढ़ से डॉ. इंदु लता फेटल ग्रोथ रिस्ट्रिक्शन- मृत जन्म को रोकने के लिए साक्ष्य आधारित दृष्टिकोण और र...