मैनपुरी, अगस्त 25 -- ब्लॉक सभागार में सोमवार को आंगनवाड़ी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम सीडीओ नेहा बंधु की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव मौजूद रहे। शुभारंभ सीडीओ नेहा बंधु ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद बीडीओ नवनीत कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधानों व सचिवों को किट वितरित की गई। किट में बच्चों व माताओं के लिए पोषण संबंधी सामग्री, शैक्षणिक संसाधन व स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी वस्तुएं थीं। सीडीओ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में बच्चों व महिलाओं को बेहतर पोषण व शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने आंगनबाड़ी व ग्राम प्रधानों से कहा कि वह इस योजना को ईमानदारी से लागू करें जिससे ग्रामीणों को लाभ...