अररिया, अक्टूबर 12 -- सरस्वती विद्या मंदिर कटहरा में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। विद्या भारती लोक शिक्षा समिति से सम्बद्ध विद्यालय सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती विद्या मंदिर कटहरा में शनिवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन नारी जागरण एवं संस्कार संरक्षण के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण और नगर क्षेत्र से दो सौ से ज्यादा अभिभाविकाएं, महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सप्तशक्ति संगम की विभाग संयोजिका सह कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. नेहा राज , ममता कुमारी,शारदा देवी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या रिया कुमारी ने किया। इस मौके पर प्रखर वक्ता ने कहा कि विद्या भारती विद्यालयों में चल रहा यह अभियान मातृशक्ति को जागृत कर समाज में संस्कार, आत्मबल और स्वाभिमान की भावना को सशक्त कर ...