बांका, जून 15 -- बांका। एक संवाददाता महिलाओं के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है, इसी विचार को केंद्र में रखते हुए सरकार द्वारा शुरू किए गए महिला संवाद कार्यक्रम के तहत बेलहर प्रखंड के घोरभाहियर पंचायत स्थित घोरभाहियर गाँव में कार्यक्रम का अंतिम आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आदिशक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी महिलाएँ, गैर-जीविका महिलाएँ और ग्रामीण पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक तोहिद काज़मी, सामुदायिक समन्वयक सूचित कुमार साह एवं किस्तों साह ने जीविका से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नल जल योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को ...