भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समीक्षा भवन में शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में नायिका 2025 नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम के अलावा महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति एवं एसडीओ के नवगछिया ऋतु राज प्रताप सिंह ने भी किया। इस अवसर पर डीएम ने तमाम महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रूस की क्रांति में महिलाओं के योगदान को लेकर सर्वप्रथम ब्लादिमीर लेनिन ने इसकी शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत एक जगह से हुई और अब पूरे विश्व में इसे मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उस समय महिलाओं को अधिकार और समानता का अभाव था। जिसके कारण इसकी शुरुआत हुई। डीएम ने कहा कि बिहार सरकार की सभी योजनाओं में, सभी पदों पर महिलाओं के लिए पद आरक्षित है...