मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है तो थानेदारी छोड़नी होगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थानेदारों से इसको लेकर प्रमाणपत्र मांगा गया है। थानेदारों को बताना होगा कि उन्हें महिला से दुर्व्यवहार के मामले में विभागीय जांच में दोषी नहीं पाया गया है। इसके लिए उन्हें स्वलिखित प्रमाण देना होगा। भविष्य में यदि उनके खिलाफ कोई मामला सामने आ जाता है तो विभागीय कार्यवाही चलेगी। थानेदारों को इस संबंध में एसएसपी कार्यालय में प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना है। महिला से दुर्व्यवहार के मामले में विभागीय कार्यवाही लंबित है तो इसकी जानकारी भी एसएसपी कार्यालय को देनी होगी। इसके साथ ही थानेदार को यह भी बताना होगा कि हिरासत में लिए गए आरोपितों के साथ मारपीट के आरोप का मामला भी लंबित नहीं है। थानेदा...