मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश अरविंद मिश्र ने त्रिवेणी संस्था की तरफ से आयोजित संगोष्ठी में 'परिवार एवं समाज में नारी की भूमिका' विषय पर बोलते हुए पुरुष समाज से कहा कि वह नारी के मनोभावों को समझे तथा प्राचीन काल से चली आ रही संकीर्ण मानसिकता को बदले। उन्होंने कहा कि नारी समाज का मूल्यांकन करते समय न्यायपूर्ण समीक्षा की जानी चाहिए। आज नारीवर्ग काफी जागरूक हो गया है। पारिवारिक दायित्वों के साथ समाज में भी नारी वर्ग सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में नारी पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रचनात्मक कार्य कर रही है और कहीं आगे निकल रही है, तो उसे स्वीकार करने की जरूरत है। जिला जज ने उम्मीद जताई कि जब परिवार एवं समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका अत्यंत दुरूह है। पिता के घर से आई नारी को ससु...