टिहरी, सितम्बर 28 -- पहाड़ की पुकार संगठन ने महिलाओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए टिहरी में नारायणी अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने लिए सरकार से लेकर गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ लेकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। संगठन की संस्थापक अवंतिका भंडारी ने बताया कि रविवार को नवरात्र के अवसर पर जिला मुख्यालय के त्रिदेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर नारायणी अभियान शुरू किया गया। बताया कि अभियान के तहत स्थानीय महिलाओं को सामाजिक, सहकारिता और राजनीतिक क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक संरक्षण के तहत लोक कला, लोक गीत, लोक नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा, पर्व-त्योहार के लिए नई पीढ़ी को इनकी जानकारी देकर समृद्ध किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा व कौशल ...