पाकुड़, जुलाई 17 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहर में संचालित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से जुड़ी महिलाओं के साथ फर्जीवाड़ा कर ऋण निकासी का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा करने वालों ने महिलाओं के जहां पतियों के नाम बदल दिए, वहीं अविवाहित लड़की को भी शादीशुदा बता कर पैसे की निकासी कर ली। बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई विपतपुर से रीना परवीन, जहांनारा बीवी, सैरुन निशा, रजिया बीबी, सहिदा बीवी, रहिमन बीवी, सोनाराशि देवी, जोसना बीबी, सामिना बीबी सहित अन्य महिलाएं शिकायत लिए नगर थाना पहुंची। मामले को लेकर रीना परवीन ने बताया कि इस कंपनी से उन लोगों को ऋण दिया गया था। जिसे ससमय वापस किया जा चुका है, लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले कंपनी की ओर से एक नोटिस प्राप्त होता है कि ऋण का पैसा जमा करे इसके साथ ही सभी के खाते में ओडी तक कंपनी से लगवा दिया जाता है। जब ...