धनबाद, मार्च 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददातानवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत बुनियादी साक्षरता आकलन एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें तीन हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं के चेहरे में साक्षर बनने की खुशी झलक रही थी। रविवार को धनबाद के नौ प्रखंडों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के 1691 स्कूलों में पठन-पाठन केंद्र चल रहा था। इन्हें साक्षर बनने के बाद इनकी परीक्षा ली गई। इसमें बाघमारा में 208, बलियापुर प्रखंड में 316, धनबाद प्रखंड में 310, गोविंदपुर में 801, निरसा में 708, तोपचांची में 150, टुंडी में 220, पूर्वी टुंडी में 110 और झरिया में 238 परीक्षार्थी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...