हरिद्वार, अप्रैल 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरकी पैड़ी क्षेत्र के मालवीय गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिग रूम में ताकझांक कर रहे एक युवक को तीर्थ पुरोहितों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह एक तीर्थ पुरोहित ने एक युवक पर चेंजिंग रूम में ताकझांक का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते अन्य तीर्थ पुरोहित भी मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...