नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बाबा बनकर महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके गहने और रुपये लेकर फरार होने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोडियम पर पानी छिड़ककर आग लगाते थे, ताकि लोगों को दैवीय शक्ति होने का विश्वास दिला सकें। आरोपियों के पास से सोने के गहने और नगदी बरामद हुई। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर खड़ी महिला को तीन लोगों ने सम्मोहित कर उसके गहने ठग लिए थे। जिस समय घटना हुई, महिला सेक्टर-12/22 चौराहे पर खड़ी थी। मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के एक टीम गठित की गई। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि महिला के साथ ठगी करने वाले तीनों संदिग्ध थाना क्षेत्र में फिर से वारदात की फिराक में हैं। टीम ने घटन...