भभुआ, दिसम्बर 21 -- पेज चार की खबर महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम पर दी कानुनी जानकारी महिलाओं को उनके अधिकारों और कार्यस्थल पर सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों को बताया गया जिले के कुदरा प्रखण्ड के पंचायत सरकार विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के कुशल निर्देशन में रविवार को जिले के कुदरा प्रखंड के पंचायत सरकार भवन, जहानाबाद में एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन "महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013" के प्रति ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों और कार्यस्थल पर सुरक्षा के कानू...