गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- कविनगर थानाक्षेत्र में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया चार नामजद तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में करीब नौ लोग एक महिला के घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष के मुताबिक हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने पिता-पुत्र को घर से बाहर घसीटकर पूरे गांव में पीटते हुए घुमाया, जिससे लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला का कहना है कि 30 नवंबर की सुबह संजय अपने बेटों कल्लू और विक्रांत के अलावा बॉबी और चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ कार से उनके घर पहुंचा। इस दौरान घर में उनके पिता, माता, छोटी बहन और भाई मौजूद थे। आरोपी घ...