सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता । अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर एनआरएमयू यूनियन ने एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न तथा प्रत्येक स्तर पर उनके बचाव के उपायों पर प्रकाश डालना था। इस कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित महिलाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और एनआरएमयू यूनियन के लाल झंडे के बैनर तले भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट रहने पर जोर दिया। सम्मेलन के दौरान कामरेड नीलम तिवारी को महिला संयोजक का पद सौंपा गया और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व संयोजिका कामरेड आसमीन बानो (शाखा उपाध्यक्ष) ने किया। शाखा उपाध्यक्ष कामरेड राकेश मणि यादव ने महिलाओं के उत्पीड़न से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विचार व...