हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल जिले में समूह की महिलाओं के लिए शीघ्र मार्केटिंग प्लेस खुल सकेगा। उद्योग विभाग के साथ हुई बैठक में उद्यमिता विकास परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने इसका प्रस्ताव रखा है। महिलाएं अपने उत्पादों का इस बाजार के माध्यम से विक्रय कर पाएंगी। शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में दर्जाधारी रेनू अधिकारी ने विभागीय कार्मिकों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें जनपद की महिलाओं के स्वरोजगार एवं ऑनलाइन मार्केटिंग, बाजार की उपलब्धता आदि के विषय में चर्चा की गई। संयुक्त निदेशक ने जानकारी देकर बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के अन्तर्गत विभाग पात्रों को लाभान्वित कर रहा है। तय किया गया कि महिला उद्यमियों के लिए जनपद में एक रूरल हाट यानि मार्केटिंग प्लेस की स्थापना की जाएगी। महाप्रबन...