गया, मई 25 -- सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे यह सरकार की प्राथमिकिता है। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। ये बातें दिघौरा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं के लिए अपना बैंक है। मंत्री ने बताया कि जल्द ही सभी प्रखंड तथा अंचल कार्यालय तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विद्यालयों में भी जीविका दीदी की रसोई खोलकर उन्हें रोजगार से जोड़े जाने की योजना लाई जाएगी। संवाद के दौरान जीविका के बीपीएम उत्तम कुमार ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि टिकारी प्रखंड में कुल 2996 समूह बनाए गए जिसमें कुल लगभग 35000 जीविका दीदियों को जोड़ा गया उन्हें बैंकों के म...