गया, जून 25 -- गया जी जिला सर्किट हाउस में बुधवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार की महिलाओं के विकास व उत्थान के लिए संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रेम सागर ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए महिला संगठन के साथ संवाद स्थापित कर रही है। उन्होंने जीविका परियोजना और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर विशेष बल देते हुए बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ रही है। इस अवसर पर गयाजी के उद्योग विभाग की महाप्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता कर महिलाओं को इन योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा...