चंदौली, दिसम्बर 8 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय सभागार में सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य सशक्तिकरण पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने "ग्राम या मोहल्ला गोद लेना" विषय पर विस्तार से जानकारी दी। वही इसके उद्देश्य, महत्व एवं क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका मजबूत बनाने के लिये उनको जागरूक किया जाना जरूरी है। जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास विकसित होगा। कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होने पर उनके जीवन स्तर में सुधार होने के साथ ही एक सक्षम समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि किसी गांव या मोहल्ले को गोद लेने का अर...