जहानाबाद, अगस्त 29 -- अरवल, निज संवाददाता। जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" को मंजूरी देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। यह मंजूरी बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की पहली किस्त और छह माह बाद मूल्यांकन के आधार पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। सितंबर 2025 से महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण शुरू होगा। उनके उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए गांव से शहर तक हाट-बाजारों का विकास भी किया जाएगा। जिला प्रव...